जहाजपुर, (अनिल सोनी) – कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आज पूर्व सैनिक कल्याण समिति और एसबीआई बैंक शाखा जहाजपुर के तत्वावधान में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। साथ ही युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सैनिक विश्राम गृह जहाजपुर में किया गया, जहां क्षेत्र के लगभग 150 पूर्व सैनिक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान श्रीमती कौशल देवी शर्मा, एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर अविनाश पाटौदी, शाखा प्रबंधक सुनील कुमार यादव, पूर्व सरपंच किशोर कुमार शर्मा और सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष खेमराज ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कारगिल युद्ध के दौरान घायल हवलदार बंसीलाल, सूबेदार हंसराज मीणा, हवलदार लादू लाल मीणा, और हवलदार केलसन मीणा सहित अन्य सैनिकों को सम्मानित किया गया। 105 वर्ष के सूबेदार मेजर शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा, “मैं अभी भी जवान हूँ और पाकिस्तान के दांत खट्टे करने की हिम्मत अभी भी मुझमें है।”
इस मौके पर सैनिक बेवा श्रीमती पुष्पा देवी को 20 लाख रुपए का चेक एसबीआई के रीजनल मैनेजर भीलवाड़ा द्वारा प्रदान किया गया। उनके पति, स्वर्गीय राजेंद्र मीणा, ने सालाना ₹1000 प्रीमियम का बीमा एसबीआई में करा रखा था, जिसके अंतर्गत यह राशि प्रदान की गई।
एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर पटौदी ने अपने संबोधन में कहा, “कारगिल विजय दिवस पर हम सभी पूर्व सैनिकों को नमन करते हैं। एसबीआई बैंक पूर्व सैनिकों का सम्मान करता है और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएँ चला रहा है।” इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए स्वर्गीय शिवराम मीणा की पत्नी कन्यादेवी का भी सम्मान किया गया।
पूर्व सरपंच शकरगढ़ किशोर कुमार शर्मा ने कहा, “पूर्व सैनिकों के सम्मान में पंचायत समिति की ओर से किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। देश के बहादुर जांबाज सैनिकों की वजह से ही हमारी सरहदें सुरक्षित हैं।”
एसबीआई बैंक ने इस मौके पर सभी पूर्व सैनिकों को गिफ्ट भी प्रदान किए। पूर्व सैनिकों ने अपने कारगिल युद्ध के अनुभव साझा किए, जिससे भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, और जय हिंद के नारों से वातावरण गूंज उठा। सैनिक विश्राम गृह में तिरंगे झंडे लहराते रहे और आयोजन में उपस्थित सभी लोग देशभक्ति के जज्बे से सराबोर दिखे।
समिति के सचिव बंसीलाल, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण और अन्य पूर्व सैनिक गण भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।