दिव्यांगजन स्कूटी वितरण समारोह में छलकी खुशियाँ

जहाजपुर, (अनिल सोनी) – जहाजपुर पंचायत समिति में दिव्यांगजन स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधान कौशल देवी शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, प्रधान पति व पूर्व सरपंच किशोर कुमार शर्मा, सरपंच वेद प्रकाश खटीक, पूर्व पार्षद महेंद्र सोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

विधायक गोपीचंद मीणा ने इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही बजट में क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की घोषणा की है, जिसमें कन्या महाविद्यालय सहित कई विकास योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्कूटी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के 11 दिव्यांगजनों को स्कूटी की चाबी सौंपी। तीन पहिये की स्कूटी की चाबी मिलने पर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विधायक मीणा ने बताया कि अभी यह एक छोटा कार्यक्रम था और जल्द ही बड़े आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के और भी दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह, नगर अध्यक्ष भैरूलाल, भंवरलाल टाक, परमेश्वर खटीक सहित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा दिव्यांगों को स्कूटी सौंपने पर उनके चेहरों पर छलकी खुशियों ने सभी को भावुक कर दिया। इस समारोह ने न केवल दिव्यांगजनों की ज़िंदगी में नया उत्साह भरा, बल्कि समाज में उनकी स्थिति को भी मजबूती प्रदान की।

समारोह की यह घड़ी न केवल दिव्यांगजनों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बन गई। इस प्रकार के प्रयासों से समाज में समरसता और समानता को बढ़ावा मिलेगा और विकास की राह में कोई भी पीछे नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!