पालड़ा – शनिवार को टोंक ब्लॉक की ग्राम पंचायत पालड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहमदपुरा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए गांव में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश बुंदेल ने बताया कि “हर घर तिरंगा-2024” अभियान के तहत, केन्द्र और राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे गांव में तिरंगा रैली निकाली।
रैली के दौरान बच्चों ने अभिभावकों और ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपने सम्मान और प्रेम को व्यक्त करें। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष संजय मीणा, रामदयाल माली, महेश जाट, अनिता शर्मा, मैना शर्मा, हरिराम जाट, अनिता चौधरी, और खान सिंह चौपड़ा सहित कई शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित रहे।
रैली के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित किया, बल्कि गांव के लोगों को भी इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने का आह्वान किया। इस पहल ने गांव में देशभक्ति का माहौल बना दिया और सभी ने इसे सराहा।
देशप्रेम और तिरंगे के प्रति इस नन्हे बच्चों के जुनून ने सभी के दिलों को छू लिया, और यह रैली “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।