कौशल विकास कैंप का समापन, विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

दूनी। तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर (समर कैंप) का समापन रविवार सुबह हुआ। कार्यक्रम शहर के गणमान्य नागरिको के सानिध्य तथा जिला सहायक स्काउट कमिश्नर एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल कुम्हार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा रंगारंग राजस्थानी गीत एवं नृत्य कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अथितियों ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों में कौशल विकास एवं स्वालंबन हेतु कोई न कोई हुनर होना आवश्यक है जो की सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का एक हिस्सा हैं। इस अवसर पर प्रतिभावान व अव्वल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर के 85 छात्र छात्राओं को शिव शिक्षा समिति सरोली के निदेशक शिवजी लाल चौधरी की ओर से एक कॉपी एक पेन पारितोषिक स्वरूप प्रदान किया गया। नन्हे छात्र प्रदीप बैरवा द्वारा लीलण प्यारी जाईज्य रे…..तेजाजी महाराज के भजन पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर आयुर्वेद अधिकारी हरिप्रसाद भाटी, एमसी के सत्यनारायण तिवारी, राम गोपाल व्यास, स्काउट के गणपत सिंह चौहान, रामसागर मीणा, कल्याण मल नामा,प्रताप सिंह सोलंकी,उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता, के.एल.मीणा, संतोष शर्मा, रिशपाल गुर्जर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को संबल प्रदान किया। इस अवसर पर अथितियों द्वारा शिविर संचालक अशोक शर्मा, महावीर बडगुर्जर,सुरेंद्र सिंह नरूका,गिरधारी शर्मा,शिवजी लाल जाट, लादूलाल मीणा, रेखा मीणा, श्वेता माथुर, चंद्रशेखर,पूजा सेन,संगीता जैन,नेहा राव,दिव्यांशी जैन को भी प्रसस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!