टोंक। बीती रात चोरों की गैंग अपनी पूरी तैयारी के साथ नेशनल हाईवे के आस पास की कॉलोनियों में घूमते और घरों में घुसने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आपको बता दें कि ये कोई एक दो चोर नहीं थे बल्कि अपनी पूरी पलटन के साथ आये थे यदि कोई अकेला आदमी इन्हे देख ले और रोकने का प्रयास करें तो सम्भवतः उसे ये लोग जिन्दा भी ना छोड़े, क्योंकि इस गैंग के प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में हथियार थे और जिस तरह से ये बिना किसी डर के खुलेआम सीसीटीवी कैमरे के सामने घरों में घुसने का प्रयास कर रहे थे, तो यह क्लियर है कि ये कोई बड़ा ग्रुप है जो पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये गैंग सबसे पहले द्वारिका नगरी में स्थित स्वर्ण दुर्गा मन्दिर से होते हुए ब्रज विहार समेत आस पास की कॉलोनियों में देर रात करीब 1:30 बजे नकाब पहने हुए और हथियारों से लैस तक़रीबन 8 से 10 लोगों के ग्रुप के साथ नजर आया।
चोरों की गैंग के चश्मदीद
स्वर्ण दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले राम कैलाश चौधरी ने बताया कि वह अपने घर के गैरेज में सो रहे थे तो रात करीब 1:30 बजे उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो वो जगे और उन्होंने हथियारों से लेस नकाबपोश 8 से 10 लोगों को शिव लाल गुर्जर के घर की तरफ जाते देखा। उन्होंने चोरो की गैंग को देखकर घर में रहने वाले अन्य लोगों को और आस पास के लोगों को जोर जोर से आवाज लगाई और आस पड़ोस के लोगों को फोन किया, साथ ही उन्होंने पुलिस को भी मौके पर कंप्लेंट कर दी।
15 मिनट में आई पुलिस
पुलिस तक़रीबन 15 मिनट में कॉलोनी में पहुंची और आमजन में विश्वास कायम रखने का पूर्ण प्रयास करते हुए रात में करीब दो बार पुलिस गश्त के लिए आई।
कॉलोनीवासियों के घर में घुसने का प्रयास
चोरों की गैंग ने कॉलोनीवासी धन्ना लाल मीणा और शिवजी लाल गुर्जर के घरों के गेटों को टटोला और ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोरों को खाली हाथ लौटना पडा। लेकिन वो यहां रुके नहीं, आगे जाकर धर्मराज चौधरी के सुनसान मकान को देखकर ताले तोड़े और मकान के कांच तोड़ दिए। दूसरी ओर कॉलोनीवासी बिजली विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता धर्मराज मीणा के घर पर जाकर दरवाजा खटखटाया और बोले तुम्हारे घर की तलाशी लेनी है जब धर्मराज ने दरवाजा नहीं खोला तो घर में घुसने के प्रयास में खिड़की को काट दिया लेकिन चोरों की गैंग नाकामयाब रही।
नियमित गश्त की मांग
वहीं सीसीटीवी कैमरे की वीडियो सामने आने से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है और आमजन पुलिस से नियमित गश्त की गुजारिश कर रहे है।