टोंक। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने राजस्थान के संत महात्माओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस पावन पर्व पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा संतों का गुरु वंदन करने का निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत जिलाध्यक्ष ने तहसीलदार रामधन गुर्जर के साथ पूजनीय संत राम जी महाराज दूधिया बालाजी के श्री चरणों में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने राज्य सरकार की ओर से संत राम जी महाराज को 3100 रूपये नगद, श्री फल, शाल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री का गुरु वंदन संदेश पत्र भेंट किया। इस अवसर पर संत श्री ने राज्य की मंगलता की कामना करते हुए मुख्यमंत्री को भरपूर आशीर्वाद दिया।
इसके पश्चात जिलाध्यक्ष मेहता दूनी तहसीलदार रामसिंग मीणा के साथ महान धन्ना भगत के गुरुद्वारा धुंवाकला पहुंचे और पूजनीय संत बाबा शेर सिंह जी का आशीर्वाद लेकर राजस्थान सरकार द्वारा दी गई नगद राशि भेंट की। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल के संदेश को भी पढ़कर गुरुदेव को सुनाया। जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए जीवन में गुरु के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रधान खैमराज मीणा, हर्षित शर्मा, और नरेंद्र अजमेरा भी उपस्थित रहे।
इस पावन अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता की संत महात्माओं से आशीर्वाद लेने की यह पहल निश्चित ही एक सकारात्मक और समाज के लिए प्रेरणादायक कदम है, जो राज्य में गुरु-शिष्य परंपरा को और भी सुदृढ़ करेगा।