जहाजपुर में आध्यात्मिक उत्सव की तैयारी शुरू
जहाजपुर, 24 जुलाई (अनिल सोनी) – आगामी अगस्त माह में जहाजपुर के बाराह देवरा परिसर में महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ध्यान योगी उत्तम स्वामी महाराज की 106वीं भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार शाम को 7:00 बजे लंका मुखी हनुमान मंदिर पर भक्तजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
आयोजन समिति के सदस्य दीपक टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य श्री राम बाबा द्वारा संकल्पित 108 कथाओं में से 106वीं कथा 20 अगस्त से 26 अगस्त तक जहाजपुर नगर में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए लंका मुखी हनुमान मंदिर परिसर में बैठक में टेंट, लाइट, साउंड, पानी, फ्लेक्स आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और जिम्मेदारियां बांटी गईं।
भागवत कथा के दौरान ब्रजमंडल की संपूर्ण अद्भुत झांकियों का दिव्य दर्शन, कलश यात्रा, और रात्रि में विश्व विख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर सरपंच वेदप्रकाश खटीक, कमल बांगड़, महावीर मालू, शशिकांत पत्रिया, रामकुमार सर्राफ, धनश्याम नागौरी, महेंद्र उपाध्याय, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश काटिया, नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक, नगर महामंत्री निक्की सिंहल, महेंद्र खटीक, कैलाश टैपण, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टांक, वकील अमित बिरला, बालकिशन भुवालिया, कमल बांगड़, परमेंद्र सुवालका, सुरेंद्र रुणीजा, और देवराज सुल्तानिया सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उत्तम स्वामी महाराज की 106वीं भागवत कथा, आध्यात्मिक उन्नति और धार्मिक भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहाजपुर के भक्तजन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने के लिए तत्पर हैं।