श्री कल्याण महाराज की 59वीं लक्खी पद‌यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने डिग्गी पहुंचे SDM कपिल शर्मा

रिपोर्ट: मनोज कुमार टाक

श्री कल्याण डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पद‌यात्रा 11अगस्त को होगी शाही ध्वज के साथ जयपुर से रवाना

मालपुरा (डिग्गी) – छोटी काशी के नाम से मशहूर श्री कल्याण जी की धार्मिक नगरी डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पदयात्रा का शुभारंभ 11 अगस्त को जयपुर से होगा। हर साल की भांति, इस वर्ष भी शाही ध्वज के साथ पदयात्रा का शुभारंभ सावण सुदी 6, रविवार, 11 अगस्त, 2024 को सुबह 9 बजे श्री ताड़केश्वर मंदिर, चौड़ा रास्ता, जयपुर से किया जाएगा।

पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संचालक श्रीजी शर्मा लोहे वालों ने बताया कि इस वर्ष पदयात्रा का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अवधेशानंद जी महाराज, राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्या देवी वैभवी श्रीजी, एडवोकेट नवीन टांक, रामरिछपाल जी देवाचार्य जी महाराज, त्रिवेणीधाम, शाहपुरा, ठाकुर रामप्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा। ये सभी शाही ध्वज की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद लाखों श्रद्धालुओं को पदयात्रा के लिए रवाना करेंगे।

यह लक्खी पदयात्रा 11 अगस्त को मदरामपुरा, 12 अगस्त को हरसूलिया, 13 अगस्त को फागी, 14 अगस्त को चौसला, और 15 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्री कल्याण जी महाराज के निजधाम डिग्गीपुरी पहुंचेगी। शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया शाही निशान ध्वज चढ़ाया जाएगा और डिग्गी में कल्याण जी के निज मंदिर में गंगोत्री से लाए हुए गंगा जल से श्री कल्याण जी का अभिषेक होगा। प्रतिदिन रात में भजन, रामलीला, और सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस लक्खी पदयात्रा में लाखों स्त्री-पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित होते हैं, जो ना धूप की परवाह करते हैं, ना अपने नंगे पांव में छालों की। दो महीने तक, सावन और भादवा महीनों में, डिग्गी में श्रद्धालुओं की रेलमपेल रहती है।

डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पद‌यात्रा की तैयारियों का जायजा: प्रशासन अलर्ट

उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने लक्खी पदयात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। दिनांक 11 अगस्त से डिग्गी में आयोजित होने वाले 59वें लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क है। मालपुरा उपखंड मजिस्ट्रेट (कार्यवाहक) कपिल शर्मा, डिग्गी नायब तहसीलदार सूरज सिंह, थाना अधिकारी कप्तान सिंह, ट्रस्टी गिरिराज शर्मा, अहलकार दिनेश शर्मा, विनय शर्मा सहित पुलिस ग्राम रक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा और हनुमान साहू ने कल्याण जी मंदिर परिसर और आसपास के मुख्य बाजार का जायजा लिया।

डिग्गी श्री कल्याण व्यापार मंडल ने कार्यकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें यात्रियों के साथ छीना-झपटी, अभद्र व्यवहार सहित अन्य मुद्दों को लेकर अवगत करवाया गया। डिग्गी लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर डिग्गी थाना अधिकारी कप्तान सिंह ने मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी।

इस दौरान डिग्गी नायब तहसीलदार सूरज सिंह बेरवा, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र मीणा, पटवारी खुशी राम चौधरी, डिग्गी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि हकीम खान सहित डिग्गी थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।

इस प्रकार, श्री कल्याण डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पद‌यात्रा का आयोजन धूमधाम से होने जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!