महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणा ग्रुप का सफल एग्जीबिशन

टोंक। प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक और इनरव्हील क्लब टोंक द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित महिलाओं के लिए एग्जीबिशन ने एक नई ऊँचाई छुई। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई गईं, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुईं।

मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कार्यक्रम की शुरुआत की और विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला मेहता, स्नेहा बम्ब, संगीता नामा, कंचन हीरोनी, और डॉक्टर रश्मि सिंह ने अपनी उपस्थिति से इसे सम्मानित किया।

प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक, जो कई वर्षों से टोंक शहर में महिला सशक्तिकरण के कार्य में सक्रिय है, ने इस एग्जीबिशन का आयोजन तीसरे साल भी किया। एग्जीबिशन में कुल 20 स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें क्रिएटिव हैंड मेड राखी, होम मेड फ़ूड आइटम्स, एक्सक्लुसिव कोटा डोरिया साड़ी, लक्जरी हैंडलूम साड़ी, लेटेस्ट ट्रेडिशनल एंड वेस्टर्न ज्वेलरी, डिजाइनर कुर्तियां, हैंड मेड पर्स और बैग्स, वैराइटी ऑफ बेडशीट्स, डिजाइनर हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, डिजाइनर रेडीमेड ब्लाउज़, स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स, ब्रांडेड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, फूड स्टॉल्स, और बहुत सारे हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स शामिल थे।

कार्यक्रम में प्रेरणा ग्रुप की अल्पना जौनवाल, स्मिता शर्मा, सोनिया राजावत, भावना जैन, लक्ष्मी विजय, हेमा शर्मा, मोनिका जैन, पूनम गर्ग, सुधा लोढ़ा, रायना रजक, सुशीला लोढ़ा, पंकज गर्ग, अंशु सोनी, अरुणा सोनी, श्वेता सिंघल और इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा दीपिका सिंघल, अर्चना सिंघल, अंजू कक्कड़, गीता गुप्ता, कुसुम विजय, मधु गोयल, ममता गर्ग, मोनू रिजवाना, कलीम, शशि कुर्मी, सुशीला गुप्ता, और सीता बजाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह एग्जीबिशन न केवल महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनके हुनर और क्षमता को भी प्रदर्शित करता है। यह आयोजन टोंक शहर में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!