शिक्षा अनुसंधान कार्यशाला में नई रूपरेखा तैयार

बीकानेर – राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा 2024-25 के वार्षिक पंचांग कैलेंडर के अंतर्गत लीडर डाइट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर में आई.एफ.आई.सी. प्रभाग के मार्ग निर्देशन एवं संचालन में 22 से 27 जुलाई 2024 तक छः दिवसीय संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में बीकानेर के साथ-साथ सहयोगी डाइट टोंक, राजसमंद और झुंझुनूं के अनुसंधान संभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन डाइट प्राचार्य श्रीमती सुलेखा स्वामी ने किया। उन्होंने इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य राज्य स्तरीय शोध विषय ‘राजस्थान के विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम का विश्लेषणात्मक अध्ययन’ पर आकल्प एवं उपकरण निर्माण हेतु विशद चर्चा करना बताया। इस महत्त्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आकल्प व उपकरण निर्माण कर एक ठोस रूपरेखा तैयार की गई।

आई.एफ.आई.सी. के प्रभारी राजेन्द्र भांभू ने जानकारी दी कि इस राज्य स्तरीय शोध के लिए टोंक से वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता डॉ. थानेश्वर कुमार शर्मा, बद्री लाल गुर्जर एवं हंसराज तंवर ने भाग लिया। गत वर्ष के शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हंसराज तंवर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमती सुलेखा स्वामी ने अपने संबोधन में अनुसंधान की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि अनुसंधान तभी सफल होता है जब इसके निष्कर्षों का उपयोग नीति निर्धारण में हो सके। इस कार्यशाला में अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी योजना को प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Highlights:

  • तारीख: 22 से 27 जुलाई 2024
  • स्थान: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर
  • मुख्य उद्देश्य: स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम का विश्लेषणात्मक अध्ययन
  • सहभागिता: बीकानेर, टोंक, राजसमंद और झुंझुनूं के अनुसंधानकर्ता
  • सम्मान: हंसराज तंवर को गत वर्ष के शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया

कार्यशाला में मिली जानकारी और निष्कर्षों का उपयोग शिक्षा नीति निर्धारण में किया जाएगा ताकि राजस्थान के विद्यालयों में स्वास्थ्य और वैलनेस प्रोग्राम को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!