हरियालों राजस्थान अभियान के तहत पीपलून्द में हुआ सघन वृक्षारोपण

जहाजपुर, 7 अगस्त – हरियालों राजस्थान अभियान के तहत आज हरियाली तीज के अवसर पर पीपलून्द में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर पालिका और पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। थाना परिसर में थाना प्रभारी नरपत राम बाना, एएसआई भागचंद वैष्णव, बने सिंह, व अन्य पुलिसकर्मियों ने पौधे लगाए। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सिंह मीणा, पालिका के कर्मचारी सत्येंद्र आर्य, नीरज गुर्जर, आशा देवी शर्मा आदि ने भी इस पहल में भाग लिया और पौधारोपण किया।

पीपलून्द ग्राम पंचायत के चारागाह में हरियालों राजस्थान अभियान के तहत 500 पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत चारागाह विकास कार्यों का लोकार्पण पंचायत समिति की प्रधान कौशल देवी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व उपप्रधान मोहन सिंह कानावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्दभंवर सिंह, सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा, रेंजर जोगिंदर सिंह कानावत, अधिशाषी अभियंता जलग्रहण सरदाराराम, सरपंच वेदप्रकाश खटीक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी है। ‘एक पेड़ मां के नाम’, ‘अमृत पर्यावरण महोत्सव’, चारागाह विकास कार्य, और हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 71,800 पौधे और 2.5 लाख बीज लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्करराज मीणा, सहायक अभियंता रामराज मीणा, कनिष्ट अभियंता नरेंद्र मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, वार्ड पंच शिवशंकर मीणा, दीपक खटीक, कांवरी लाल मीणा, सुवा लाल मीणा, राजेश खटीक, भंवर पंचोली, नरेन्द्र सिंह राणावत, दिनेश डाड, रमेश तिवाड़ी, ब्रह्मप्रकाश पूरी समेत कई नागरिक भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- अनिल सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!