जहाजपुर में विशाल कावड़ यात्रा: घास भेरू महादेव और सोमेश्वर महादेव का हुआ जलाभिषेक, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर

जहाजपुर, (अनिल सोनी): विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में आज जहाजपुर में एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

यह कावड़ यात्रा बनास नदी शाहपुर रोड से प्रारंभ हुई और जालमपुरा चौराहा, बस स्टैंड, सदर बाजार और नो चौक होते हुए घास भेरू चौराहे पर स्थित देवनारायण मंदिर पहुंची। यहां कावड़ियों ने अति प्राचीन घास भेरू शिवलिंग महादेव पर जलाभिषेक किया। इस दौरान शहर में हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली। यात्रा बारह देवरा पहुंची, जहां कावड़ियों ने सोमेश्वर महादेव और अन्य महादेव मंदिरों में जलाभिषेक किया।

यह पहली बार था जब कस्बे में इतनी विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल थे। श्रद्धालुओं और कस्बेवासियों ने जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत किया।

इस आयोजन में जिला अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह राणावत, विभाग संयोजक बजरंग दल धनराज वैष्णव, जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया, बजरंग दल जिला संयोजक श्याम सुंदर गुर्जर, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश महावर, प्रखंड मंत्री शक्ति सिंह राणावत, सम्पर्क प्रमुख जोधराज सिंह, राकेश गुर्जर, संतोष गुर्जर, केशव पत्रिया, दिनेश प्रजापत, सोनू टाक, मुकेश टेलर, अक्षत, लाडु राम भाट, राजकुमार जैन, भाजपा नेता भरत सिंह, पालिका अध्यक्ष नरेश सिंह मीणा, उपाध्यक्ष राजीव काटिया, कैलाश टेंपन, पार्षद लवली सिंह मीणा, राजेश गुजराती, ओम प्रकाश स्वर्णकार, नवरत्न तेली, मनीष जैन और सूरज मीणा सहित कई कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!