देवली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय की देवली शाखा में रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयपुर सेन्यधारी राजयोगिनि ब्रह्माकुमारी चंद्रकला जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युग में सच्चा रक्षाबंधन वही है जब हम अपनी बुराइयों से रक्षा करें और अपने विकारों का त्याग कर श्रेष्ठ गुणों को जीवन में धारण करें।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीत, शिव को भोग अर्पण और परमात्मा इश्वरीय राखी बांधने से हुई, जो पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित संस्थान के भाई-बहन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संस्थान के शुभम शर्मा ने बताया कि यह आयोजन रक्षाबंधन के पारंपरिक स्वरूप को एक नए और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मनाने के उद्देश्य से किया गया था।