रिपोर्ट: मनोज टाक
मालपुरा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज हिंदू सर्व समाज द्वारा मालपुरा शहर में एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। हिंदू समरसता मंच के तत्वावधान में आयोजित इस रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं की भी बड़ी संख्या शामिल थी।
रैली की शुरुआत पुरानी तहसील स्थित बारादरी बालाजी मंदिर से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों माणक चौक, आजाद चौक, ख्वास जी का कटला, गांधी पार्क, सुभाष सर्किल, और व्यास सर्किल से होकर उपखंड कार्यालय तक पहुंची। पूरे मार्ग में “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “हिंदू अत्याचार नहीं सहेगा” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी।
रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर, अपनी आवाज को बुलंद किया और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति अपना विरोध जताया। इस दौरान, रैली उपखंड कार्यालय पर पहुंची, जहां तहसीलदार राहुल पारीक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोका जाए और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाए। हिंदू सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित इस रैली ने मालपुरा शहर में एकजुटता और समर्पण का संदेश दिया, साथ ही हिंदू समाज के प्रति अत्याचारों के खिलाफ सशक्त विरोध दर्ज कराया।