SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में मालपुरा आंशिक रहा बंद

मालपुरा (मनोज टाक) – मालपुरा में सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर और वर्गीकरण के फैसले के विरोध में आंशिक बंद का आयोजन किया गया। अम्बेडकर विचार मंच के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग गांधी पार्क से कोर्ट परिसर तक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ आवाज उठाते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर पुनर्वास हरिताभ आदित्य, डीएसपी महेंद्र मीणा, तहसीलदार राहुल पारीक, और थाना अधिकारी चेनाराम बेडा के साथ पुलिस का मजबूत बंदोबस्त भी मौजूद रहा।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मालपुरा में आंशिक बंद देखा गया, जिसमें विभिन्न संस्थाओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस फैसले को समाज के लिए घातक बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!