जयपुर में टाक क्षत्रिय महासभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन, 120 से अधिक युवक-युवतियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा का जयपुर में वैवाहिक परिचय सम्मेलन

जयपुर। अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा द्वारा पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में 25 अगस्त को वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन वैशाली नगर स्थित प्रताप मैरिज गार्डन में सावन महा उत्सव के अवसर पर आयोजित होगा। सम्मेलन में डॉक्टर, सीए, इंजीनियर, न्यायाधीश, वकील और व्यापारी जैसे प्रतिष्ठित पेशों से जुड़े युवक-युवतियां अपने जीवनसाथी का चयन करेंगे।

जयपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष ललित टाक और उपाध्यक्ष अनिल बीएल टाक ने बताया कि अब तक 120 से अधिक युवक-युवतियों ने अपने अभिभावकों के साथ इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 50 युवतियां और 70 युवक शामिल हैं, जो विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर सभी युवक-युवतियों और उनके परिवारों को मिलाकर समय और धन की बचत सुनिश्चित करना है।

सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक परिचय सत्र समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिसमें मीता टाक, सीमा (रतलाम), अनिल (देवली), धीरज भानु (टोंक), डॉक्टर बिंदु टाक (जोधपुर), भानु राज और ठाकुर हीरा सिंह जैसे प्रमुख सदस्य शामिल हैं।

सामूहिक विवाह सम्मेलन और सामाजिक नवाचार
इस आयोजन के उपरांत, 17 नवंबर 2024 को डिग्गी मालपुरा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रस्तावित जोड़ों का विवाह निशुल्क संपन्न किया जाएगा। टाक क्षत्रिय समाज अब तक 500 से अधिक सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप, आई/ऑर्गन कैंप जैसे सामाजिक नवाचार भी किए जाएंगे।

सम्मेलन के बाद नव निर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष और कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होगा। इस मौके पर टाक क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कंवरी लाल टाक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति दर्ज करेंगे।

सार्वजनिक हित में यह आयोजन समाज के लोगों को जोड़ने और उन्हें नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!