शंकरा आई हॉस्पिटल के सम्मान समारोह में आदर्श जाट महासभा मालपुरा की सेवाओं की सराहना

रिपोर्ट :- मनोज टांक
जयपुर।
शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर ने एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें आदर्श जाट महासभा मालपुरा ब्लॉक कार्यकारिणी की समाजसेवा में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई। आदर्श जाट महासभा ने मानव धर्म के हित में आयोजित किए गए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों में गरीब और जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन और दवा की व्यवस्था करके समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

डिग्गी जाट धर्मशाला में शंकरा आई हॉस्पिटल की चिकित्सक टीम के सहयोग से आयोजित शिविरों में लगभग 400 व्यक्तियों की आंखों के ऑपरेशन सफलतापूर्वक करवाए गए, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। महासभा के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सरुडिया और उनकी टीम ने मरीजों के लिए भोजन, पानी, और रहने की उत्कृष्ट व्यवस्था की, जिसकी सभी ने सराहना की।

इस अद्वितीय सेवा कार्य के लिए शंकरा आई हॉस्पिटल, विद्याधर नगर, जयपुर द्वारा आयोजित समारोह में आदर्श जाट महासभा के अध्यक्ष सत्यनारायण सरुडिया और महामंत्री बद्रीलाल ने दगोलिया की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सरुडिया के नेतृत्व में आदर्श जाट महासभा मालपुरा की टीम समाज सेवा और मानवधर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

इस दौरान, शंकरा आई हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने डिग्गी जाट धर्मशाला में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्व सरपंच और धर्मशाला अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंत्री रामकरण बगोलिया सहित धर्मशाला कार्यकारिणी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!