विद्या के मंदिर का उद्घाटन: महर्षि उत्तम स्वामी महाराज ने कहा, ‘विद्यार्थियों के लिए यही है चारधाम’

जहाजपुर, (अनिल सोनी)। जहाजपुर उपखंड मुख्यालय के शाहपुरा रोड, जालमपुरा चौराहा पर नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का आज भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी महाराज, महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, स्वामी जगदीश पुरी महाराज, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक सुरेश चंद्र, और स्थानीय विधायक गोपचंद मीणा ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय का उद्घाटन किया।

राजकीय मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैंड बजाकर और जयकारे लगाकर संतगण और विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य शिखा अग्रवाल ने संतगणों का पुष्प हार पहनाकर और तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।

महर्षि उत्तम स्वामी महाराज ने उपस्थित विद्यार्थियों और प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा, “यह नवनिर्मित महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। विद्यार्थियों के लिए विद्या का मंदिर ही चारधाम है, जहां उन्हें मौलिक शिक्षा प्राप्त होती है। यही विद्यार्थी आगे चलकर देश का भविष्य बनाएंगे।”

उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, भक्ति, और पढ़ाई को सफलता की कुंजी बताते हुए प्रेरित किया। अन्य संतगणों और विधायक गोपचंद मीणा ने भी अपने उद्बोधन में जहाजपुर में इस महाविद्यालय के खुलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विधायक मीणा ने कॉलेज में और अधिक सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।

इस समारोह में पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टाक, प्रधान कौशल देवी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक मीणा ने संतगणों को श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार, डीवाईएसपी अजीत सिंह मेघवंशी, और थाना प्रभारी नरपत रामबाना शामिल थे।

यह उद्घाटन समारोह न केवल जहाजपुर के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था, बल्कि इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!