पीएम श्री स्कूल दूनी से हुआ प्रखर राजस्थान अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सहायक निदेशक डॉ. स्नेह लता शर्मा ने किया शुभारंभ

दूनी: तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रखर राजस्थान अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की सहायक निदेशक डॉ. स्नेह लता शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया, और नगर पालिका अध्यक्ष माया देवी बलाई द्वारा किया गया।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि प्रखर राजस्थान के अंतर्गत “रीड ए थान” और “रीड टू लीड” का उद्घाटन राज्य सरकार द्वारा जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम अनुसार प्रातः 11:05 से 12:15 बजे तक किया गया।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, प्रधान लाल मीणा ने बताया कि सहायक निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखर राजस्थान कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने, समझने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की रुचि जागृत करना है।

स्कूल कार्यक्रम प्रभारी अनुराधा कलवार ने बताया कि यह राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को “रीड टू लीड” और “रीड ए थान” कार्यक्रम से जोड़कर पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रति रुझान बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चों को कहानियां और कविताएं सुनने, सुनाने, पढ़ने और समझने पर बल दिया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि यह अभियान 09 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्तूबर तक पूरे राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चलाया जाएगा, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहन मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से कहानियां और कविताएं सुनीं और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एसएमसी सदस्यों और शाला परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा शिवप्रसाद मीणा, रामजीलाल मीणा, महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, एसएमसी सदस्य सत्यनारायण तिवारी, रामलक्ष्मण त्रिपाठी, कल्याणमल नामा, राम लक्ष्मण गुप्ता, कन्हैयालाल मीणा, वार्ड पार्षद यदुनंदन शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!