टोडारायसिंह, (उमाशंकर शर्मा)। प्रमोट कॉमर्स प्रमोट इंडिया फाउंडेशन द्वारा कॉमर्स विषय की महत्ता बताने और विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित 20,000 किलोमीटर की यात्रा टोडारायसिंह पहुंची। इस अवसर पर द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें दिगंबर जैन स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र जैन, अंकित जैन व सीएमए अभिषेक जैन ने मुख्य भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में स्कूल में एक कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्देश्य था “कॉमर्स पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया”। सेमिनार में सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक ने अपने संबोधन में बताया कि राजस्थान में केवल 3 प्रतिशत विद्यार्थी ही कॉमर्स विषय की ओर जा रहे हैं, जबकि साइंस और आर्ट्स के प्रतिशत क्रमशः 27 और 70 हैं। पारीक ने जोर देते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कॉमर्स क्षेत्र के प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनियों में सीएमए, सीए, सीएस और अन्य कॉमर्स प्रोफेशनल्स की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि कॉमर्स में पेशेवर कोर्स करने से प्राइवेट और सरकारी नौकरियों के अलावा स्वयं का व्यवसाय और एजुकेशन सेक्टर में भी कई अवसर उपलब्ध होते हैं।
इस यात्रा के सह संयोजक सीएमए अभिषेक जैन ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वह जो कुछ भी हैं, वह कॉमर्स विषय और सीएमए जैसे पेशेवर कोर्स की वजह से हैं। जैन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कॉमर्स के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जो भविष्य में उन्हें न केवल वित्तीय मजबूती देंगी बल्कि उनके करियर को भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। यात्रा के अंतर्गत टोडारायसिंह के दिगंबर जैन स्कूल के अलावा तिलक स्कूल मालपुरा, आन स्कूल और सुधा सागर स्कूल केकड़ी में हजारों छात्रों को कॉमर्स के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।