
सावर, रमेश पाराशर। सावर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलोली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला चिंता देवी मीणा की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह मनरेगा कार्य की सूची देखने आई टी सेंटर पहुंची थी।
हादसे का कारण और घटनाक्रम
राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर फ्लेक्स बैनर लगाने वाली कंपनी ने हाईटेंशन लाइन के करीब बैनर लगा दिया था। इसी दौरान महिला का संपर्क बैनर से हुआ, जिसमें प्रवाहित करंट के चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया, और परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बिजली विभाग, ग्राम पंचायत, और फ्लेक्स बैनर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
घटनास्थल पर हंगामा और प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्च अधिकारियों और जिला कलेक्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम के निर्देश पर केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा, सावर विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा, तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीण और परिजनों ने मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने परिजनों को दूरभाष पर आश्वासन दिया कि वे आर्थिक सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
पोस्टमार्टम में देरी और मामला दर्ज
विरोध के चलते मृतका का पोस्टमार्टम करीब 6 घंटे की मशक्कत और विधायक की समझाइश के बाद कराया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर बिजली विभाग, ग्राम पंचायत और फ्लेक्स बैनर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
आखिरी विदाई
देर शाम महिला का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।